Menu
blogid : 17250 postid : 683333

जिम्मेदार कौन ?

Aaj kal
Aaj kal
  • 22 Posts
  • 7 Comments

आजकल बहुत से लोग हैं जिन्हें “पिज्जा”
खाने में
बड़ा मज़ा आता है …. तो … मैंने भी अपना दिमाग दौड़ाना शुरू किया …..
चलिये ….

इसपर एक नज़र डालें >>

पिज्जा बेचनेवाली कंपनियाँ
“Pizza Hut, Dominos, KFC,
McDonalds, Pizza Corner,
Papa John’s Pizza, California Pizza Kitchen, Sal’s
Pizza” अब मैंने हिसाब
लगाया कि पिज्जा बनाने में 50 रुपए से
ज़्यादा का सामान नहीं लगता …. और गॅस और
बाकी खर्च
मिला कर करीब 70 रुपए में एक बड़ा पिज्जा आसानी से बन
जाता है ….. (चलो 30 रुपए विज्ञापन करने के
भी जोड़
ही लो) तो एक पिज्जा का लागत मूल्य हुआ
100 /- कंपनियाँ इसी पिज्जा को 350/-
रुपए के करीब बेचती हैं ….. अब बाकी का 250 रुपए
(जो कि शुद्ध मुनाफा है)
कंपनियाँ अपने साथ अमरीका ले जाती हैं
(क्योंकि ये
सारी कंपनियाँ अमेरिकी हैं) …. अब आती है
सोचने वाली बात ….. अमेरिका की दादागिरी किसी से
छुपी नहीं है …..
और जब भी कुछ छोटी सी भी बात
होती है ….
अमेरिका ही ऐसा अकेला देश है
जो पाकिस्तान (वही ….
पड़ोसी मुल्क) को आए दिन आर्थिक मदद
करता है ….
और ये बात भी किसी से छुपी हुई नहीं है
कि पाकिस्तान अपने मुल्क में
आतंकवादियों की मदद करता है ….. आतंकवादी फिर उसी पैसे से हथियार
खरीदते
हैं ….. तो >>
हमने जो पैसा अमेरिका को दिया ….
अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया ….
पाकिस्तान ने आतंकवादियों को दिया …. और आतंकवादियों ने उससे हथियार
खरीदे ….
अब थोड़ा हिसाब-किताब किया जाये …..
एक साधारण बंदूक की गोली 75 रुपए
की होती है …. तो आप
एक पिज्जा खाने के समय करीब 2 लोगों की मौत
का भी प्रबंध कर रहे हैं …..
“सड़े हुए मैदे” का पिज्जा खाकर …. क्या हम
अपने ही देश से
गद्दारी नहीं कर रहे ? अगली बार जब आपके
हाथ में पिज्जा आए …. तो ज़रा मुंबई के जिहादी हमले में मारे गए लोगों के चेहरे याद
कर
लीजिएगा …. कुछ मांग के उजड़े सिंदूर और
अनाथ
बिलखते
बच्चे ….. बस … और कुछ नहीं ….. उसके बाद भी अगर आप उस पिज्जा को खा लेंगे ….
तो …..
मुझे खुशी होगी ये कहते हुए कि “आपसे
बड़ा गद्दार कोई
नहीं” …. एक तरह से सारे आतंकी हमलों के
लिए … आप जिम्मेदार हैं ….

— Amit Abhishek
Madhubani, Bihar 847211
Mob. 9546086979

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh